शर्मनाक : पहाड़ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
राजस्व पुलिस उप निरीक्षक रमेश सिंह बजेली ने बताया कि शिकायत मिलने पर पोक्सो एक्ट तथा धारा 376 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गभीरता से जांच की जा रही है।
राजस्व उप निरीक्षक के अनुसार, पीड़िता के भाई की ने रिपोर्ट में लिखा है कि करीब 7—8 माह पूर्व गांव के ही एक युवक ने उसकी नाबालिग बहन के साथ दुराचार किया। उसके गर्भवती हो जाने के बाद बालिका ने घर वालों को ये जानकारी दी.कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।
राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि मामला बहुत गम्भीर किस्म का है, नाबालिग के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की कर्रवाई शुरू कर दी गई है.