अन्य

शर्मनाक : पहाड़ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
अल्मोड़ा: अब पहाड़ में भी माशूम बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यहां भी नाबालिग बच्चियों पर कुकर्मियों की बुरी नजर है. थोड़ी सी लापरवाही भी किसी बच्ची को हवस के मारों का शिकार बना सकती है.  ताजा मामला  अल्मोड़ा का है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के घटना सामने आई है। लड़की के गर्भवती हो जाने के बाद घटना का पता चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा तहसील के एक ग्रामीण ने एक गांव  के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद उसके परिजनों को इसका पता लगा और फिर उसके भाई ने राजस्व पुलिस चौकी  में मुकदमा दर्ज करवाया।
राजस्व पुलिस उप निरीक्षक रमेश सिंह बजेली ने बताया  कि शिकायत मिलने पर पोक्सो एक्ट तथा धारा 376 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गभीरता से जांच की जा रही है।
राजस्व उप निरीक्षक के अनुसार,  पीड़िता के भाई की ने  रिपोर्ट में लिखा है कि करीब 7—8 माह पूर्व गांव के ही एक युवक ने उसकी नाबालिग बहन के साथ दुराचार  किया। उसके गर्भवती हो जाने के बाद बालिका ने घर वालों को ये जानकारी दी.कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।
राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि मामला बहुत गम्भीर किस्म का है, नाबालिग के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की कर्रवाई शुरू कर दी गई है.