घरों से ही अलग करें जैविक-अजैविक कूड़ा : डीएम गढ़वाल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : जिला गंगा स्वच्छता समिति की बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जैविक अजैविक कूड़ा घरों से ही एकत्र कर, वार्ड में स्थापित संबंधित डस्टबीन में डालने कि ब्यस्था करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह पूरी ब्यवस्था जमीन पर दिखाई देने चाहिए. यह बैठक डीएम कार्यालय में आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने साफ़ किया कि जब तक घरों, ढाबों, दुकान और होटलों से ही जैविक व अजैविक कूड़ा अलग-अलग नहीं होगा तब सफाई ब्यवस्था को पटरी पर लाना मुश्किल है. इसके लिए सचेत होने कि बेहद जरूरत है।

डीएम ने कहा कूड़ा निस्तारण लगातार बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसके लिए अब जिलाधिकारी ने  उप जिलाधिकारी को नोडल अफसर नामित कर दिया है. वहीँ स्पष्ट करते हुए कहा कि नगरपालिका के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में वार्ड मैम्बरों के साथ बैठक कर कूड़ा निस्तारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश के साथ प्लानिंग करते हुए जैविक एवं अजैविक रूप में कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये जाये। इतना ही नहीं इसकी प्रगति रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पेश करने को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कहा।   जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नगर पंचायत, नगपालिका क्षेत्र में जैविक एवं अजैविक बडे़-बडे़ डस्टबीन शेड्स बनाये जो चारों तरफ से जालीदार होने के साथ ताला लगा होना चाहिए। जिसमें एकत्र अजैविक कूडे़ वाहनों द्वारा कम्पैक्टर में निस्तारण को भेजेगे। साथ ही जैविक कूडे को समय-समय पर डम्पिंग स्थल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

गंगा स्वच्छता समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल.

उन्होने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कूड़ा डम्पिंग स्थलों से श्रमिक के माध्यम से प्लास्टिक/पॉलीथिन कूड़ा एकत्र कर निस्तारण हेतु कम्पेक्टर को भेजेगें। कण्डोलिया पार्क परिसर में फैल रही कूडे़ पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए नियममित सफाई करवाने तथा डस्टबीन स्थापित करने के निर्देश दिये। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में पॉलीथिन छापामारी अभियान निरंतर चलाने एवं पूर्व में छापामारी अभियान के तहत की गई कार्य प्रगति की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने स्वच्छता एवं कूड़ा को सही रूप में निस्तारण व पॉलीथिन मुक्त पर्यावरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के गंगा नदी तटीय क्षेत्र में बसे सभी गावों में आज वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।  इस अवसर पर डीएफओ लक्ष्मण सिह रावत, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, डीएसटीओ निर्मल शाह, एसडीओ वन विभाग एम.के. बहुखण्डी, अ.अ. नगर पालिका पौड़ी विनोद शाह, दुगड्डा हर्षवर्द्धन रावत, स्वर्गाश्रम जगमोहन सेमवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।