सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए निर्देश…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर: सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण हॉट में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । उन्होंने पीडब्ल्यूडी को ल्वां दिगोली सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालने के निर्देश दिए। श्रीकोट मोटर मार्ग से जिनके खेत कटे हैं उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने जल निगम को पीपलकोटी के सीवरेज प्लांट का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की जैशाल सडक के एलाइमेंट चेंज करने की शिकायत पर उन्होंने जेई, वर्तमान प्रधान तथा पुलिस की संयुक्त निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने साइबर क्राइम जागरूकता हेतु पुलिस को विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क संबंधी विभागों को सड़कों को गढढा मुक्त करने के निर्देश दिए। हाट की सड़क को लेकर उन्होंने पीडब्लूडी और टीएचडीसी को आपसी समन्वय से त्वरित गति से समस्या का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने एनएचआईडीसीएल को जिनकी जमीन है उसको व्यक्तिगत मुआवजे का भुगतान करने को कहा। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि ल्वां दिगोली मोटर मार्ग का मलबा जगह जगह डाला जा रहा है।श्रीकेाट मोटर में कटे खेतों का मुआवजा नहीं दिया गया है, भूस्खलन से गडोरा, अगथला, मायापुर में चैकडेम तथा नालियां क्षतिग्रस्त हैं को लेकर समस्याएं रखी गयी। इस उन्होंने आपदा मद में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक मेें जल निगम के जेई ने बताया कि पीपलकोटी पेयजल येजना के लिए 28 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया है। जल जीवन मिशन के अर्न्तगत बेमरू तथा गुनियाल में कार्य पूर्ण हो गया है तथा स्यूण व ल्वा दिगोली में कार्य शेष हैं।