जवानों ने सीखी खोज और बचाव तकनीक

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आज उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में एक दिवसीय ‘‘खोज एवं बचाव तकनीक’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में पुलिस, एसडीआरएफ व पीआरडी के जवानों ने खोज एवं बचाव तकनीक की बारीकियां सीखी।

उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के कार्यक्रम निदेशक आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के डा0 ओम प्रकाश ने आपदा प्रबन्धन के प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे जवानों को आपदा से पूर्व, आपदा के समय एवं आपदा के बाद की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के त्वरित बाद बादल फटना, भूस्खलन, भूकम्प आदि के समय की जाने वाली त्वरित कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उपस्थित जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण प्रत्येक व्यक्ति के लिये जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जवान अपने कार्य में और अधिक निपुण हो सकेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षको व प्रशासन अकादमी का धन्यवाद किया।
इसके अलावा आपदा प्रबन्धन विभाग अल्मोड़ा  के मुख्य प्रशिक्षक आलोक वर्मा व विनोद भट््ट ने जवानों को जुमरिंग, रैपलिंग, रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार व आपदा के दौरान त्वरित प्रतिवादन हेतु अन्य गतिविधियों का डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सभी को प्रशिक्षकों को उपरोक्त गतिविधियां करायी गई।       इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, नरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक मनीष जोशी, दीपेश नेगी, रवीन्द्र मेर, भुवन काण्डपाल, सुशील भोज, दिनेश दानू, मनोज अधिकारी, धीरज सत्याल व प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे