बीरोंखाल ब्लॉक में विकास कार्यों और जनसमस्याओं की 6 जनवरी को SDM करेंगे समीक्षा
मीडिया लाइव: गढ़वाल जनपद के दूरस्थ विकासखंड बीरोंखाल के तहत चल रहे तमाम विकास कार्यों और जन समस्याओं को लेकर 6 जनवरी को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक ब्लॉक सभागार बीरोंखाल में संपन्न होगी। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम थलीसैंण जितेंद्र वर्मा करेंगे।
राज्य सरकार, शासन और जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशों के बाद तहसील प्रशासन सरकारी विकास कार्यों और जन समस्याओं को लेकर अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगा। इसके लिए एसडीएम थलीसैंण ने बीरोंखाल विकासखंड के तहत होने वाले कार्यों को लेकर 6 जनवरी को ब्लॉक सभागार मैं तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक तय की है। सभी अधिकारियों को तय समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश एसडीएम कार्यालय ने दिए हैं।
राज्य सरकार की नीति और निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की कोशिश है कि क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले कामों को चरणबद्ध तरीके से तेजी के साथ धरातल पर उतारा जाए। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि आम लोगों को बेवजह की परेशानियों से न जूझना पड़े।
इन विभागों के अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद:
जिनमें मुख्य तौर पर तहसीलदार बीरोंखाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल , खंड विकास अधिकारी बीरोंखाल, सभी राजस्व निरीक्षक बीरोंखाल ,थानाध्यक्ष थलीसैंण ,अधिशासी अभियंता जल निगम बीरोंखाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीरोंखाल, खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल, उपखंड विद्युत वितरण खंड स्यूंसी (बीरोंखाल), बाल विकास परियोजना अधिकारी बीरोंखाल, एडीओ. समाज कल्याण , प्रभारी कृषि अधिकारी स्यूंसी, प्रभारी उद्यान अधिकारी थलीसैंण-बीरोंखाल, पशु चिकित्सा अधिकारी थलीसैंण-बीरोंखाल, खाद्य पूर्ति निरीक्षक बीरोंखाल-उफरैंखाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बैजरो, वन क्षेत्राधिकारी सिविल सोयम स्यूंसी (बीरोंखाल), के साथ ही ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल को भी बैठक में शामिल होने की जानकारी दी गई है।