उत्तराखण्ड न्यूज़

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर SDM थलीसैंण ने ली बैठक

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, थलीसैंण: तहसील क्षेत्र में Corona vaccination कोरोना वैक्सीनेशन और पल्स पोलियो अभियान को लेकर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में  विशेष बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में SDM जितेंद्र वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के प्रभारी अधिकारी ने वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही मौजूद अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया के लिए  कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

बैठक में एस.ओ. थलीसैंण रविन्द्र सिंह और एस.ओ.पैठाणी प्रताप सिंह, तहसीलदार राजेंद्र ममगाईं, तहसीलदार चाकीसैंण गिरीश चंद्र पोखरियाल,स्वास्थ विभाग ,लोक निर्माण विभाग ,शिक्षा विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग व बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिरकत की। जिनमें  एमडी वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार, अवतार सिंह सहायक अध्यापक कफल्ड, वीर सिंह,दीवान सिंह, बृज भूषण चौधरी, अनामिका राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो,कविता देवी, आशा देवी रामेश्वरी देवी, दयाल सिंह, पुष्पा देवी, सुलोचना देवी, शोभा देवी, पुष्पा देवी, तस्लीम अहमद, बी एस असवाल, दीपा रानी, मनमोहन देवली, दर्शन सिंह रावत, रोहित रावत, संतोष सिंह बिष्ट, अशोक कुमार, सुरेश रावत, अनीता ढौंडियाल, बबीता देवी अरविंद रावत, आदि मौजूद रहे।