विज्ञान ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है: DM
MEDIA LIVE : अल्मोड़ा जनपद के विकास खण्ड धौलादेवी के दूरस्थ क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल बागपाली के विज्ञान महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज प्रतिभाग किया। इस अवसर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दौर विज्ञान का दौर है और विज्ञान ने हमारे जीवन को काफी हद तक सरल बना दिया हैं। उन्होंने कहा कि कडी मेहनत से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है और हमेशा अनुशासित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा काम आती है।
जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा हमेशा जीवन ऊचा लक्ष्य रखे और कठिन परिश्रम को महत्व दे। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गयी विज्ञान प्रर्दशनी का अवलोकन किया और प्रोजेक्टों की काफी प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां के बच्चों द्वारा हर क्षेत्र में बेहतर प्रर्दशन किया जाता रहा हैं जो इस क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा इस स्कूल में रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कायाकल्प का कार्य किया जायेगा और जो भी मूल भूत सुविधायें मुहैया करनी होंगी उसके लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा के पंचधारा स्कूल तहत इस स्कूल का भी कायाकल्प किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की चाहरदीवारी को बनाने, विद्युत पोल लगाये जाने की सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस ग्राम सभा को आर्दश ग्राम सभा के रूप में विकसित किया जायेगा इसके लिये हम सब को सामूहिक प्रयास करने होंगे और इस कार्य के लिये प्रशासन द्वारा हरसम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में बन्द पड़ी सोलर लाईटों की मरम्मत जल्द कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्पेशल कम्पोनेंट के तहत सुवाखान-गल्ली मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा साथ ही यहां पर चाय बागान बनाने के प्रयास किये जायेगे इसके लिये ग्रामवासियों को अपनी भूमि देनी होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं के ज्ञापन दिये जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही कर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस विज्ञान प्रर्दशनी के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को सम्मानित किया और भविष्य इसी तरह अच्छा कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शिल्पकारों के उत्थान के लिये जागेश्वर प्रबन्धन समिति द्वारा उनको सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर जागेश्वर प्रबन्धन समिति उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास में जोगश्वर प्रबन्धन समिति द्वारा हरसम्भव प्रयास किये जाते रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस अवसर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच.बी.चंद अपने सम्बोधन में कहा कि हमें हमेशा विभिन्न नवचारी गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिये और शिक्षा के महत्व को हमेशा समझना चाहिये। इस अवसर अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष दन्या पूरन बिष्ट, शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीप चन्द्र पाण्डे, जिला समन्वयक रमसा विनोद राठौर, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रा पंत, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र रावत, ललित जोशी, दीप चन्द्र पाण्डे, हरेन्द्र चैधरी, नीरज पाण्डे, विजय कुमार, प्रकाश राम, गणेश काण्डपाल, राजन राम, जगदीश बगडवाल, हेम जोशी सहित विद्यालय प्रबन्धन के अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूरन चन्द्र पाण्डे ने किया।