सतपुली पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, पुलिस टीम को मिलेगा ईनाम: MEDIA LIVE
-
42 किलो अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
-
मारुति वैगनआर कार से ले जाई जा रही थी नशे की खेप।
-
एसएसपी पी.रेणुका देवी के सख्त निर्देशों के बाद अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान।

मीडिया लाइव, सतपुली: पौड़ी जनपद के सतपुली थाना पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। जिले भर में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में चेकिंग के दौरान सोमवार को सतपुली में दो तस्करों को गांजे की एक बड़ी खेप ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के धामपुर जिला बिजनौर के रहने वाले हैं।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गहन चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार में सवार दो युवक बोरों में भरकर बड़ी मात्रा में गांजा ले जा रहे थे। मौके पर ही दोनों को बरामद 42 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा- 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। पूरे मामले में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
गिरफ्तार युवकों का विवरण
1- मुनेश कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी नसीरपुर बनवारी धामपुर जिला बिजनोर।
2- देवराज पुत्र हरपाल सिंह निवासी सरगड़ा थाना धामपुर जिला बिजनोर उ.प्र.।
बरामदगी:
- 42 किलोग्राम अवैध गांजा।
- मारुति वैगनआर कार।
पुलिस टीम:
पुलिस टीम में एस.ओ. संतोष पैथवाल का. मनोज , का. महेंद्र कन्याल का. शूरवीर शामिल रहे।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया है की अवेध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना क्षेत्र में आगे भी प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी रेणुका देवी जिले में नशे के अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर लगातार सक्रिय हैं। वे अपराध समीक्षा बैठकों में सभी सी.ओ. और थानेदारों को जनपद में अपराधों पर रोक, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने और सख्ती से निपटने के निर्देश देती रही हैं। कप्तान जिले में कुशल पुलिसिंग को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसी का नतीजा है कि जिले में अवैध नशा कारोबारियों और अपराधियों की धर-पकड़ का सिलसिला जारी है। पुलिस कार्यालय पौड़ी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतपुली थाना पुलिस की सक्रियता से आज हुई कार्रवाई पर एसएसपी ने पुरस्कार की घोषणा की है।