समाजवादी पार्टी का दावा, कांग्रेस को अन्य दलों का पूरा समर्थन
मीडिया लाइव, देहरादून: समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सभी पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को मजबूत बताया और कहा कि उत्तराखंड में इस बार मोदी लहर कोई काम नहीं करेगी क्योंकि उन्होंने कहा कि धरातल पर जाकर देखा है। उन्होंने पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को बीजेपी द्वारा हरिद्वार से प्रत्याशी न बनाए जाने और वहां से प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को लेकर भी सवाल उठाए और कहा त्रिवेंद्र बीज घोटाले में आरोपित रहे हैं।इसी तरह गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया है। इसके साथ ही सत्यनारायण सचान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में जो रैली हुई थी उन्होंने जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया केवल अपनी पार्टी का प्रचार करने में लगे रहे।