उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

सामाज कल्याण पेंशन डाल दी गई है खातों में

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम के आदेश पर  समाज कल्याण विभाग से संचालित पेंशन योजनाओं के सभी लाभार्थियों को अगले तीन महीने की पेंशन उनके खातों में डाल दी गई है। यह जानकारी डीएम स्वाति एस भदौरिया ने दी है. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण में वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग, परित्यक्ता,  किसान पेंशन के लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत अप्रैल, मई तथा जून महीने की अग्रिम धनराशि सभी लाभार्थियों के खातों में जमा करा दी गई है। ये लाभार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी अपनी पेंशन ले सकते है।