नेशनल ग्लोबल न्यूज़सियासत

सचिन पायलट को कांग्रेस ने सियासी हैलीकॉप्टर से उतार दिया है

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

पॉलिटिकल डेस्क:कांग्रेस पार्टी की ओर से बागी सचिन पायलट पर एक्शन ले लिया गया है. मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया है. इसके अलावा उनके समर्थक मंत्रियों को भी हटा दिया गया है. सूत्रों की मानें तो अब पार्टी की ओर से सचिन .पायलट और उनके साथियों पर कार्रवाई की जाएगी, जो पूरी प्रक्रिया के साथ होगी. इस तरह कह सकते हैं कि पायलट को कांग्रेस के सियासी हैलीकॉप्टर से उतार दिया गया है.

अब सचिन पायलट के साथ क्या होगा, इस पर कांग्रेस सूत्रों की ओर से ये संकेत मिले हैं… सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान की ओर से अशोक गहलोत के प्रति भी नाराजगी दिखाई गई है. वो इसलिए क्योंकि उन्होंने सचिन पायलट के पीछे एजेंसी छोड़ी और नोटिस भी भेजा. पार्टी को लगता है कि इस मामले को अंदर ही सुलझाया जा सकता था, ऐसे में बाहरी मदद या बीजेपी की ओर नहीं जाना चाहिए था.

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की ओर से ही अशोक गहलोत के साथियों के नाम लीक किए गए हैं, जिसके बाद आयकर विभाग की ओर से छापेमारी शुरू की गई. ऐसे में अब यही दिख रहा है कि सचिन पायलट की कांग्रेस पार्टी से विदाई हो सकती है और अशोक गहलोत की जीत होती दिख रही है.

विधानसभा चुनाव के बाद से ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद गहराता जा रहा था. लेकिन बीते दिनों जब SOG का नोटिस सचिन पायलट के पास पहुंचा, तो पायलट बिफर गए और उन्होंने बगावत कर दी.

सचिन पायलट की ओर से दावा किया गया कि उनके पास करीब तीस विधायकों का समर्थन है, तो दूसरी ओर अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों के समर्थन की बात कही है