जन समस्याएंपर्यटन सैर सपाटा

मसूरी में भी शुरू हुई शटल सेवा, RTO ने दिए जरूरी निर्देश…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: वीकेंड में मसूरी और आस पास के पयर्टक स्थलों में वाहनों का आगमन अत्यधिक बढ़ जाता है। इससे बढ़ने वाली भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन, पुलिस, परिवहन और नगरपालिका मसूरी के सहयोग से परिवहन विभाग शटल सेवा का संचालन कर रहा है। यह संचालन वर्तमान में किंग क्रेग पार्किंग और गज्जी बैंड से चलाया जा रहा है।

इसके तहत नियमानुसार वाहनों के प्रकार के अनुसार भाड़ा भी निर्धारित किया गया है। इसे पर्यटकों के सामने प्रदर्शित किया गया है। वर्तमान में ये व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।

शनिवार को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), देहरादून डाॅ अनीता चमोला और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन), देहरादून पंकज श्रीवास्तव ने शटल सेवा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ अनीता चमोला ने यात्रियों से सद्भावना पूर्ण व्यवहार करने, वाहनों को यांत्रिक और भौतिक रूप से स्वस्थ रखने और किसी भी परिस्थिति में सदैव तत्पर रहने हेतु निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई और निर्धारित किराया ही लेने हेतु निर्देश दिए।

इस निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग देहरादून के अधिकारी श्री प्रदीप शाही, सुदर्शन राणा,मसूरी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों सहित श्रीमती श्वैता रौथान, परिवहन कर अधिकारी भी शामिल रहीं।