सड़क चौड़ीकरण: आंदोलनकारी चढ़े टावर पर
मीडिया लाइव: नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग के चौडीकरण की मांग को लेकर 5 दिनों से स्थानीय लोग लगातार आंदोलनरत हैं। इस मांग को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे आन्दोलनकारियों को पुलिस ने जब जबरन उठाने की कोशिश की तो इस पर जम कर हंगामा हुआ। प्रशासन की जबरदस्ती से नाराज होकर इसी दौरान दो आंदोलनकारी मोबाइल टावर पर चढ़ गये जिसके चलते वहां पर अफरा-तफरी मच गयी।
मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों को उठाने के लिए गुरुवार को जब पुलिस पहुंची तो आंदोलनकारियों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके चलते पुलिसकर्मी उन्हें नहीं उठा पाये। वहीं इस दौरान नाराज ग्रामीणों में से एक आंदोलनकारी गुड्डू लाल धरनास्थल घाट से तीन किमी दूर जा कर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वहीं दूसरा आंदोलनकारी मदन सिंह भी पास ही के टावर पर चढ़ गया। इस सूचना से प्रशासन में अफरातफरी मच गई। काफी देर तक समझाने के बाद आंदोलनकारियों को नीचे उतारने में पुलिस को सफलता मिली। वहीं इस दौरान नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और पुलिस का विरोध करते हुए वाहनों का संचालन भी ठप करवा दिया। क्षेत्र में पूरा बाजार बंद करा दिया गया है वहीं चक्का जाम होने से भी कई लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है िक जब कतक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक वे अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।