राकेश्वर पोखरियाल बने उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष
मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी सयुक्त परिषद के अध्यक्ष के अध्यक्ष बरिष्ठ आन्दोलनकारी राकेश्वर पोखरियाल चुने गये ।आज संयुक्त परिषद की शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया। पोखरियाल ने उन पर विश्वास जताने के लिऐ परिषद का आभार जताया विश्वास दिलाया कि वे जनता के मुद्दे पर सदैव आगे रहकर संघर्ष करेंगे ।
आज परिषद की बैठक अनन्त आकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में संरक्षक नवनीत गुसांई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा है कि 24 अक्टूबर 024 यूकेडी के प्रदर्शन में शामिल होगी ।
राज्य स्थापना दिवस के दिन 9 नवंबर 024 को परिषद उत्तराखण्ड की जनता के मु्द्दों पर रैली करेगी। रैली के मुद्दे भू कानून ,चिन्हीकरण ,ओल्ड पेंन्शन ,उत्तराखण्ड में कारपोरेट लूट के खिलाफ होंगे। उन्होंने कहा रैली हेतु समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग मिल रहा।
इस मौके पर बैठक में सुरेश कुमार, बालेश बवानिया, प्रमिला रावत, जगमोहन रावत, अमित पंवार, मौहम्मद इकबाल, चिंतन सकलानी,रामपाल, प्रभात डण्डरियाल, सुशीलविरमानी, लालमणी ज़खमोला, रविंद्र गुसाई, अनिल ध्यानी, प्रवीण गुसाई, डी पी डिमरी आदि ने विचार व्यक्त किये। बाद को शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।