उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

मंत्री पर सवाल,वायरल फ़ोटो पर बबाल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून :उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बीते दिन राजस्थान से चुनाव प्रचार कर लौटे हैं जिसके बाद धन सिंह रावत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल कांग्रेस को परेशानी धन सिंह रावत की फोटो से नहीं बल्कि उस फोटो में मौजूद उत्तराखंड के नर्सिंग कोलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर राम कुमार शर्मा से है।

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने धन सिंह रावत पर सत्ता का दुरुपयोग  करने का आरोप लगाया। गरिमा दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां से अधिकारियों और कर्मचारियों को राजस्थान में भाजपा को लाभ दिलाने के लिए जबरन ले जाया जा रहा हैं और रामकुमार शर्मा जिस तरह से फोटो में दिख रहे हैं वह आचरण सेवा नियमावली के विरूध है इसलिए कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग, राजस्थान निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड निर्वाचन आयोग को यह शिकायती पत्र भेजा है। गरिमा दसौनी ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव गतिमान है और किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है एक राजनीतिक और सामाजिक सुचिता और पारदर्शिता को का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इन संबंधित लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।