उत्तराखण्ड न्यूज़

अंतराष्ट्रीय गुलदार दिवस पर किया कार्यक्रम आयोजित…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: अंतराष्ट्रीय गुलदार दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गढ़वाल वन प्रभाग ने सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए ‘वन एवं वन्यजीव’ विषय पर और कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए ‘वनाग्नि का वन एवं वन्यजीवों पर प्रभाव’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उपप्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी आयशा बिष्ट ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्रों को गुलदार की पारिस्थितिकी तंत्र में महत्ता, मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रमुख कारण और गुलदार के साथ मानव के सह-अस्तित्व के लिए आवश्यक जीवनशैली में परिवर्तन के बारे में जानकारी दी।

कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग में ‘वन एवं वन्यजीव’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में आशवी सैनी प्रथम स्थान पर, आयांश द्वितीय तथा समृद्धि तीसरे स्थान पर रहीं जबकि कक्षा 6 से 8 तक के वर्ग में ‘वनाग्नि का वन एवं वन्यजीवों पर प्रभाव’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में नाविका बोरा प्रथम स्थान पर, आरोही भंडारी द्वितीय तथा अविकल रोडियल तीसरे स्थान पर रहे।आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ लक्की शाह, उप-प्रभागीय वन अधिकारी थलीसैंण, सेंट थॉमस प्रबंधक फादर जीजो पैलाथिंकल, प्रिंसिपल सिस्टर सौमिनी, शिक्षक और नागदेव रेंज के कार्मिक उपस्थित रहे।