पूरी दुनिया पर जम गया योग का रंग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
लखनऊ में लोगों के साथ योग करते पीएम मोदी .
लखनऊ में लोगों के साथ योग करते पीएम मोदी .

मीडिया लाइव: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया भर में योग की धूम मची है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी व सीएम योगी एक साथ योग करते नजर आए । वहीँ उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में भी परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई नेता योग के रंग में रंगे रहे. लखनऊ में  इस जगह पर 51 हजार लोगों ने योग किया तो वहीं यहाँ परेड ग्राउंड में करीब 8 हजार से अधिक लोग योग करें पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा रामदेव के साथ हजारों लोगों के साथ अहमदाबाद में योग किया। जिसे एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. यहाँ भारी संख्या में योग करने लोग पहुंचे थे. आम लोगों में भी पूरी दुनिया में योग के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है.

योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा की आज योग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन रहा है । हमारी भावी पीढ़ियाँ भी योग के बारे में जाने । दुनिया के सब देशों मे योग टीचरों की मांग हो रही है। तीसरे अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस पर  दिल्ली से लेकर न्यूयार्क तक योग की धूम रही । खास तौर पर राजनेताओ पर योग का खूब रंग चढ़ा । उत्तराखंड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की योग शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करता है ।  प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ,दिल्ली के सीएम केजरीवाल ,राजस्थान की मुख्य मंत्री ब्सुंधराराजे सहित देश के कई नेताओं ने योग कार्यकर्मों में हिस्सा लिया,। केंद्रीय मंत्रियों ने भी अलग अलग जगहों पर योग किया । न्यूयार्क ,लंदन ,वियतनाम और फिलीपींस सहित लगभग 180 देशों में योग की धूम रही ।

                                                                                                                  फीचर इमेज : फाइनेंसियल एक्सप्रेस के साभार.