उत्तराखण्ड न्यूज़

ईसीआई के निर्देशानुसार राजनीतिक बीएलए हों नियुक्त

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण एवं नए भवनों की पहचान कर मतदाता सूची को अंतिम रूप देने एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति के संबंध में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही तहसील स्तर पर बैठक आयोजित कर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा वर्तमान मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा सत्यापन के दौरान यह देखा जाए कि किसी मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1200 या इससे अधिक न हो, मतदेय स्थल के 200 मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल का कार्यालय न हो, मतदाताओं को 2 किमी से अधिक पैदल दूरी तय न करनी पड़े तथा उन्हें नदियों, नहरों या घाटियों को पार करने की बाध्यता न हो। भवन की स्थिति जीर्ण-शीर्ण या जर्जर न हो, ग्रामीण क्षेत्र में एक भवन पर दो से अधिक तथा शहरी क्षेत्र में चार से अधिक मतदेय स्थल न हों।

इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गीता राम उनियाल, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गजपाल सिंह(बीजेपी), आनंद सिंह पंवार(कांग्रेस) ,अनूप सिंह (आप )एवं ज्ञानेंद्र खंतवाल(सीपीआईएम) के अलावा वर्चुअल माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।