उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : पुलिस ने दिलाई बुजुर्ग विधवा को टपकती छत से फौरी राहत, मदद और हौसला अफजाई का ये सिलसिला जारी है

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, सतपुली: बरसात का मौसम आते ही गरीबों के लिए मुसीबतों का नया दौर शुरू हो गया है। महामारी के बुरे दौर में ऐसे लोगों के सामने कई बार रोटी, दवा, रक्त व अन्य मुसीबतों के चलते बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई। ऐसे में एकमात्र सहारा बनकर केवल खाकी ही खड़ी नजर आई। पुलिस की तरफ से मदद और हौसला अफजाई का यह सिलसिला जारी है।

मालूम हो कि जनपद पौड़ी पुलिस लगातार मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है। हर रोज जिले के तमाम दूर-दराज इलाकों में थाना स्तर पर तैनात पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अफसरों के दिशा निर्देशों के तहत विभिन्न स्तर पर सहायता पहुंचा रहे हैं. इसमें थानाध्यक्षों की बड़ी अहम भूमिका है। ईमानदारी के साथ लोगों को बिना किसी भेदभाव के पहुंचाई जा रही मदद वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए कई स्तर पर कार्य योजना बनाने के बाद उस पर काम किया जाता है।

पुलिस की तरफ से लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने मीडिया लाइव #MEDIALIVE को बताया कि  क्षेत्र में आज बेरीधार कुल्हाड़ गांव निवासी बुजर्ग विधवा महिला शाकम्बरी देवी ने थानेे में आकर अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि वह अपने घर पर अकेली रहती हैं। उनके पास अपनी आजीविका चलाने का कोई साधन मौजूद नहीं है। उम्र भी 60 के पार हो गई है। ऐसेे में दिहाड़ी मजदूरी करना भी उनके बूते में नहीं है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण एकमात्र घर की छत का सहारा पुश्तैनी मकान सिर ढकने को था। वह भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के कारण छत टपक कर पानी घर के अंदर आ रहा है। इससे निजात पाने का जब कोई रास्ता नहीं सूझा। तब किसी भले आदमी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाने की सलाह दी। ऐसे में मैं आपके पास अपनी परेशानी लेकर आई हूं। एसओ पैथवाल ने बुजुर्ग महिला की बात को पूरी हमदर्दी और गम्भीरता से समझते हुए, महिला को फौरी राहत देने का निर्णय लिया। इसके बाद तुरन्त स्थानीय बाजार से महिला के घर को बारिश से बचाव के लिये प्लास्टिक तिरपाल खरीदा गया।

उन्होंने खुद पुलिस टीम के साथ करीब एक किमी पैदल चढ़ाई चढ़कर ग्राम कुल्हाड में मौके पर जाकर पीड़ित के पुश्तैनी घर को भारी बारिश से बचाने का बीड़ा उठाया। एसओ की देखरेख में ही बुजर्ग महिला के पुश्तैनी घर को दुरस्त किया गया। साथ ही महिला को राशन किट  दी गयी। पुलिस की तरफ से बिना किसी लाग लपेट और देरी किए बगैर की गयी मदद पर बुजुर्ग शाकम्बरी देवी ने भावुक होकर थानाध्यक्ष सहित पुलिस टीम में शामिल सिपाही देशराज और अर्जुन को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।

पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जब पीड़ित और मजबूर लोगों की मदद करने का संभव अवसर मिलता है उसे करने में पूरी पुलिस टीम जुट जाती है। ऐसे में जो आशीर्वाद और सुकून मिलता है उसका एहसास बड़ा दिलचस्प होता है। उसे बस महसूस किया जा सकता है। ऐसे में वरिष्ठ अफसरों का आदेश निर्देश और सपोर्ट पुलिस टीम की ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देता है।

एसएसपी ने भेजी राशन, थाना पुलिस ने पहुंचाई दूर गांवों तक जरूरतमंदों को: 

मीडिया लाइव, थलीसैंण: शुक्रवार को थाना थलीसैण क्षेत्र के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने राहत के तौर पर उपलब्ध कराई गई 275 राशन किट ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भिजवाई। इनमें से 124 राशन किट को आज शुक्रवार को थाना थलीसैण के दूरस्थ गांव में घरों के पास जाकर निर्धन-असहाय लोगों को चिन्हित करने के बाद बांटा गया।

एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि 124 राशन किट आज वितरित करने के बाद जरूरतमंदों का चिन्हीकरण करने के बाद बाकी 151 राशन किट जल्द वितरित कर दी जाएगी।

इसके अलावा पुलिस टीम कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर बार-बार जागरूकता का प्रसार करने के प्रयास कर रही है। ताकि लोग महामारी को लेकर लापरवाही न बरतें।