उत्तराखण्ड न्यूज़

पुलिस की नई पहचान बन रही है: पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, थलीसैण, पौड़ी : आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश भर में जगह-जगह पौध रोपण कार्यक्रम किये गए. लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गांव-शहरों में सरकारी-गैर सरकारी लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया.इस मौके पर जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एक छोटी से कोशिश की, अमूमन पुलिस की इस तरह की गतिविधिया प्रकाश में कम ही देखी जाती हैं. लेकिन इस बार बहुत से मामलों में पुलिस का चेहरा बदलता हुआ दिखा है, और यह जरूरी भी है.   थाना थलीसैण पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने  थाना परिसर में पौध रोपण  किया. थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आम जन से अपील है कि  पौधे लगा कर धरा और पर्यावरण को सुंदर और सुरक्षित बनाएं. इसमें सिपाही  दिनेश गौड़ , राकेश चौहान, टीकम,  होमगार्ड मगन सिंह और महिला होमगार्ड सीमा ने पौधे रोपे. इसके अलावा थाना क्षेत्र में कोरना कोविड –19 के दृष्टिगत बने 6 बैरियरों पर जीसमें  चोरीखाल,बुंगीधार,बीरोंखाल,बेजरों,उपरईंखाल,वेदीखाल पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने भी डयूटी पॉइंट पर पौध रोपण   कर अपनी भागीदारी निभाई.