बद्रीनाथ: सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को थानाध्यक्ष किया ब्रीफ
मीडिया लाइव, बद्रीनाथ: थानाध्यक्ष बद्रीनाथ नवनीत भण्डारी द्वारा बद्रीनाथ में सुरक्षा ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त पुलिस बल को उनके तैनाती स्थलों (ड्यूटी प्वाइंट), ड्यूटी समय, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं के प्रति उनके व्यवहार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से ब्रीफ किया।ब्रीफिंग के दौरान, थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को उनके निर्धारित ड्यूटी पॉइंट की समुचित जानकारी दी और उन्हें इन स्थलों से भली भांति अवगत कराया।
उन्होंने सभी कर्मियों को ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने, धाम में संभावित भीड़ का कुशलता से प्रबंधन करने तथा सबसे महत्वपूर्ण, श्री बद्रीनाथ धाम आए श्रद्धालुओं के साथ विनम्र और सौम्य व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पुलिस का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति मैत्रीपूर्ण और मददगार होना चाहिए। उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 5 सेक्टर बनाए गए हैं।
इन सभी सेक्टरों में उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।थानाध्यक्ष द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति उत्पन्न होने पर, संबंधित पुलिसकर्मी तत्काल अपने सेक्टर प्रभारी को सूचित करेंगे। इसके अलावा, उच्चाधिकारियों को भी इसकी सूचना देना अनिवार्य है ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके।