उत्तराखण्ड न्यूज़संस्कृति-पर्यावरण

पौराणिक माघ मेले में विक्की चौहान के गीतों पर थिरके लोग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पौराणिक माघ मेले (बाडा़हाट कू थौलू)अब समाप्ति की तरफ है और मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम लगातार चकमती जा रही है। बाडा़हाट कू थौलू 23जनवरी को हिमांचल गायक विक्की चौहान ने धूम मचा दी जहां विक्की ने चमचमादे व,कुलूमडी़ लग मेरा इंद्रा,सिर लगा तेरे कामर बबली पियारी,किडीचली बाठेंण किंडी चली तू,जैसे गानों पर धूम मचा दी। कार्यक्रम में पौराणिक माघ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अतिथि सत्कार भी हुआ जहां अतिथियों को उत्तरकाशी जिले के स्थानीय उत्पाद दिये गये और हमारे संस्कृति के प्रतिक के रूप में उपहार दिये गये।


कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,पुलिस अधीक्षक अपर्णा यदुवंशी, विश्वनाथ मंदिर के मंहत अजय पुरी, पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, संदीप असवाल,जिला पंचायत सदस्य चंदन राणा, मनीष राणा, प्रदीप कैन्तुरा, श्रीमती शशी कुमाई, मनोज मिनान, श्रीमती मधू भटवान, विपिन थपलियाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद किया और माघ मेले की भव्यता और पौराणिक बनी रहे इससे सभी जनपद उत्तरकाशी की जनता से सहयोग की अपील की। ‌मालूम हो कि पौराणिक माघ मेला 14जनवरी से शुभारंभ हो आज इस पौराणिक मेले को लगभग दस दिन हो गये हैं और पौराणिक माघ मेले में स्थानीय कलाकारों को भी माघ मेले में स्थान दिया गया और इसके अलावा विभिन्न खेलों को भी जोड़ा गया और मेले में सरकारी स्टाल भी लगे।