पहाड़ों में भी बढ़ने लगे हैं बच्चियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले, एक मासूम फिर बनी हैवानियत का शिकार
तजा मामला दुरस्थ जनपद बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र से सामने आया है. रविवार की शाम को मामले का खुलाशा हुआ. क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव में दस साल की बच्ची से उसी के गांव के एक व्यक्ति ने दुराचार किया। यह घटना तब हुई जब बच्ची जंगल में अपने पालतू जानवरों को चराने जा रखी थी। अब मामला पुलिस में आया गया है। मामले की पड़ताल चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची गांव के जंगल में पालतू जानवर चराने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक रचिता सुयाल ने इस सख्ती दिखाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया जा चुका है.