पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू
मीडिया लाइव, नई दिल्ली : उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए एक चरण में होगा चुनाव। नोटिफिकेशन की तारीख 20 जनवरी, नॉमिनेशन की अंतिम 27 जनवरी और नाम वापसी की तारीख 30 जनवरी रहेगी। राज्य में 15 फरवरी को होगा मतदान।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव की तारीखों की घोषणा की। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है।
जैदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यों में चुनाव एक साथ करवाए जाएंगे। यूपी में जहां सात चरणों में चुनाव होंगे वहीं मणिपुर में दो जबकि गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। मतदान के बाद सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 11 मार्च को एक ही दिन आएंगे।
इसके अलावा देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा.