उत्तराखण्ड न्यूज़

5 फरवरी को एक दिवसीय विधानसभा सत्र को लेकर आदेश जारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: आगामी 5 से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र देहरादून स्थित विधानसभा भवन में शुरू होना है। इस एक दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण ने आदेश जारी किया है। बता दें कि इस एक दिवसीय विधानसभा सत्र कई मायने में बेहद खास हो सकता है।
सीएम और सरकार की तरफ से कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विशेष सत्र बुलाये जाने की बात कहते आये हैं। ऐसे में ये कयास मौजूं हैं कि यूसीसी का मसौदा सदन के पटल पर रखा जा सकता है.

इसके अलावा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधित विधेयक को भी सदन में पारित कराया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार फीसदी आरक्षण दिए जाने संबंधित विधेयक को पारित किया जाएगा। साथ ही व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2020 के निरसंग संबंधित प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों की वार्षिक रिपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे जा सकते हैं।

दरअसल, उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही एक दिवसीय सत्र बुलाकर यूसीसी को पारित कर दिया जाएगा. इसी क्रम में साल 2024 की हुई पहले मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था. जिसके चलते अब विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं.