संस्कृति-पर्यावरण

सीएसआर फण्ड से स्वच्छ पौड़ी के लिए ओनजीसी ने दिए सफायी उपकरण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी नगर पालिका को शहर की स्वच्छता के लिए ओएनजीसी ने वाटर टैंकर, टैंक, 5 फागिंग मशीनें, 40 कूड़ा उठाने की हाथ ठेले, 5 कंप्यूटर, 200 रिफ्लेटिंग जैकेट और मेडिकल किट दी गयी। यह उपकरण ओनजीसी ने सीएसआर फंड से प्रदान की।

देशभर में अपने सामाजिक दायित्वों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले ओएनजीसी ने इस बार अपने सीएसआर फण्ड के तहत देश के शनिवार को नगर पालिका पौड़ी गढ़वाल को दो वाटर टैंक, 5 फागिंग मशीन, 40 कूड़ा उठाने की हाथ ठेली, 5 कंप्यूटर, 200 रिफ्लेटिंग जैकेट,100 ग्रास कटर तलवार, 200 सफाई साथियों हेतु मेडिकल किट, 100 तलवारें आदि सामग्री प्रदान की ।

पौड़ी के नगर पालिका प्रेक्षागृह में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में उक्त सामग्री ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा एवं इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन ने पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी के सुपुर्द की । इस मौके पर ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्व को लेकर ओएनजीसी उत्तराखण्ड़ में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, स्वच्छ भारत मिशन के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है ।
वही इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन ने कहा कि ओएनजीसी द्वारा यह सभी सामाग्री शिवालिक एजुकेशनल सोशल वैलफेयर एंड ह्यूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से दी गयी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने ओएनजीसी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ओएनजीसी भविष्य में भी नगर पालिका पौड़ी को सकारात्मक सहयोग प्रदान करता रहेगा ।
इस मौके पर ओएनजीसी के एचसीए नीरज कुमार शर्मा, इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन, वरिष्ठ ओएनजीसियन एल. मोहन लखेडा संस्था के अध्यक्ष, उत्तम रावत, कुलदीप चौहान, विनोद गुसांई, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी केशर सिंह नेगी,सभासद,प्रदीप असवाल, अरविंद रावत, संगीता रावत, गौरव सागर, गुड्डू भाई आदि मौजूद रहे।