उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

देहरादून में एक बार फिर झपट्टामार सक्रिय, कोचिंग से लौट रही युवती से छीना मोबाइल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव , देहरादून : देहरादून में एक बार झपट्टा और टप्पेबाज सक्रिय होते दीख रहे हैं। सरे राह ये घटना को अंजाम दे रहे हैं , ऐसा लग रहा है कि पारधियों के मन में पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं रहा। मिली जानकारी में घटना के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा से बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया। छात्रा उस वक्त कोचिंग इंस्टीट्यूट से लौट रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज आदि चेक किए जा रहे हैं।

आपकी परेशानी बढ़ाने दबे पांव मार्च में आ रही है महंगाई, बिगाड़ेगी आपका बजट

कोतवाल कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि प्रीति सकलानी ने शिकायत की है। वह फतेहपुर, हरबर्टपुर की रहने वाली है। वह नेशविला रोड पर रहकर चुक्खुवाला स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। शनिवार शाम को वह कोचिंग से लौट रही थी। रास्ते में एक स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और उससे मोबाइल झपट लिया। छात्रा के अनुसार वह उस वक्त फोन पर बात कर रही थी। छात्रा ने शोर मचाया लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए। कोतवाल के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। MEDIA LIVE : इस दिन खुलेंगे सनातन आराध्य महाशिव केदारनाथ के कपाट