एनवाईके के साथ कोरोना से लड़ रहे राज्य के युवा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडियालाइव, देहरादून : कोरोना महामारी से लड़ने में युवा भी पीछे नहीं हैं। मेडिकल स्‍टाफ और पुलिस बल के साथ ही राज्‍य के युवा नेहरू युवा केंद्र के माध्‍यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मददगार साबित हो रहे हैं। राज्‍य के सभी केंद्रों से जुड़े 2358 युवाओं ने शुरुआती स्‍तर में सघन जागरुकता अभियान चलाया। इसके साथ ही जनता कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए व्‍यापक अभियान भी चलाया गया। संगठन के राज्‍य निदेशक अपूर्व शिन्‍दे ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में केंद्रों द्वारा अब तक 23921 स्‍वयंसेवकों को चिन्हित कर लिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की सलाह के अनुरूप स्‍वयंसेवक विभिन्‍न क्षेत्रों में लोगों को आरोग्‍य सेतु ऐप का उपयोग को प्रेरित किया गया। जिसके तहत अब तक 36421 लोग आरोग्‍य सेतु ऐप को डाउनलोड कर इसका उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों पर कोरोना संक्रमण के ज्‍यादा खतरे को देखते हुए स्‍वयंसेवकों को उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ऐसे 6138 स्‍वयंसेवकों को तैयार किया गया है, जो बुजुर्ग लोगों की देखभाल कर रहे हैं। वहीं विभिन्‍न जिलों की सीमा पर आवाजाही कर रहे लोगों की स्‍क्रीनिंग में मदद के साथ ही राशन और भोजन वितरण में स्‍वयंसेवक प्रशासन का मुस्‍तैदी से सहयोग कर रहे हैं। इस क्रम में नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के स्‍वयंसेवकों द्वारा अपने क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जबकि उधम सिंह नगर में स्‍वयंसेवक बैंकों व अन्‍य सार्वजनिक स्‍थलों में सोशल डिस्‍टेंसिंग व क्राउड मैनेजमेंट में मददगार साबित हो रहे हैं। श्री शिंदे ने बताया कि डीओपीटी द्वारा आईगॉट पोर्टल पर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर प्रशि‍क्षण दिया जा रहा है। जिसके जरिए अब तक 7783 युवा प्रशिक्षित हो चुके हैं। उन्‍होंने इस संकट के समय सभी से मानवता की सेवा में तत्‍पर रहने का आह्वान किया।