MEDIA LIVE : AAP को मिला उत्तराखंड में नया प्रदेश अध्यक्ष !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : अभी अभी आम आदमी पार्टी AAP ने उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। आज सुबह ही उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पूर्ववर्ती प्रदेश कार्यकारिणी को बंद करने की जानकारी सार्वजनिक की थी। चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी उत्तराखंड में नए सिरे से एक्सरसाइज करने की तैयारी में जुट गई है। के तहत अभी अभी आप पार्टी को  उत्तराखंड में नया मुखिया,दीपक बाली के रूप में मिल गया है।

MEDIA LIVE : बाबा की काली करतूत : किशोरावस्था से करता आया दुष्कर्म , शादी के बाद बेटियों पर भी थी बुरी नजर

आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि वह संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए भरसक प्रयास करेंगे। को शहरी और पहाड़ी इलाकों में विस्तार दिया जाएगा। इसके लिए जल्द संगठन विस्तार कर करेंगे ।

MEDIA LVE : एक्स सर्विस के बेटों के लिए सैनिक कल्याण आयोजित करेगा FREE भर्ती प्रशिक्षण शिविर

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज आप प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार रहे दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।

MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन कि तैयारियों में जुटा खेल विभाग

घोषणा करने के बाद आप प्रभारी ने कहा कि आप पार्टी काम करने वाली पार्टी है और जिस तरीके से पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडा उससे जाहिर है कि जनता ने पार्टी को अपार स्नेह दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें चुनाव में हारने का गम नहीं है लेकिन आप पार्टी ने जो मेहनत इस चुनाव में की है इससे ज्यादा मेहनत भविष्य में करेगी और लगातार काम की राजनीति पार्टी करती रहेगी।

MEDIA LIVE : अतिक्रमण पर सीएम के निर्देश पर डीएम कार्यालय सख्त, त्वरित कार्यवाही के निर्देश

वहीं आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस उम्मीद पर वो पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी का कार्यकर्ता कभी भागता नहीं है वो जीतता है और सीखता है । वो एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकर्ता के रुप में पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे और जल्द संगठन को मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।

MEDIA LIVE : देहरादून में अगर यहाँ हॉर्न बजाया , तो होगा चालान , महिलाओ को कहाँ होती है ट्रैफिक में परेशानी यह भी जानिये

आप पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनावों में पूरी ताकत के साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव लडेगी और चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी आपसी चर्चा के बाद चुनाव लडने पर जल्द विचार करेगी जिसकी सूचना प्रेस के माध्यम से अवगत कराई जाएगी।

MEDIA LIVE : यूपी के सीएम योगी आ रहे हैं उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर, गुरु की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, परिवार वालों से भी मिलेंगे