उत्तराखण्ड न्यूज़

93 हजार से अधिक सर्विस मतदाताओं के लिए ई-पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूरी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड के 93 हजार से अधिक सर्विस मतदाताओं के लिए ई-पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार गढ़वाल लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 34 हजार सर्विस मतदाता होंगे।
रविवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए सर्विस मतदाताओं की संख्या 93 हजार 187 है, जिसमें टिहरी सीट पर 12,862, गढ़वाल सीट पर 34,845, अल्मोड़ा सीट पर 29,105, नैनीताल सीट पर 10,629 और हरिद्वार लोक सभा सीट पर पांच हजार 746 सर्विस वोटर चिह्नित किए गए हैं।

सभी सर्विस मतदाताओं के लिए ई-पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सर्विस मतदाताओं के यूनिट कार्यालयों के सैन्य अधिकारियों से सक्षम स्तर पर सर्विस मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचाने के लिए अनुरोध किया गया है। कहा, प्रयास किए जा रहे हैं कि सर्विस मतदाताओं का मतदान प्रतिशत लगभग शत प्रतिशत हो।