उत्तराखण्ड न्यूज़

रविवार को हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत आठ घायल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, नई टिहरी : टिहरी में आज रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गजा तहसील के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह टाटा सूमो गजा से चांबा की तरफ आ रही थी। वाहन में दस लोग सवार थे। अचानक सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब तक टीम पहुंची दो लोगों की मौत हो चुकी थी। टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। आठ घायलों को गजा चिकित्सालय ले जाया गया है। वहीं, दो घायल घटना स्थल से नरेंद्रनगर ले जाए गए है।