कोरोना-958 पहुंचा आंकड़ा, महाराज परिवार के 5 लोग डिस्चार्ज, कौन सी फेक न्यूज बनी सुर्खी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

आज की कोरोना अपडेट के साथ ही आप को बताते हैं कि कौन-कौन सी खबरें रही  सुर्खियो में:  

मीडिया लाइव,  देहरादून: अभी ताजा हेल्थ बुलेटिन में प्रदेश भर की कोरोना टेस्टिंग लैब से जो आंकड़े मिले हैं.उसमें राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 958 हो गई है. अभी शाम के बुलेटिन में स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसारी रात 8 बजे तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिलेवार देखे तो देहरादून में – 9, चम्पावत-6, पिथौरागढ़- 6, बागेश्वर में -5 लोग संक्रमित पाये गए हैं . यह आंकड़ा कुल 29 हो जाता है. इस लिहाज से देखें तो राज्य में कुल पिछले आंकड़ों के हिसाब से संख्या 959 होती है. क्योंकि कल शाम तक 907 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे वहीं आज दोपहर में कुल 23 लोग संक्रमित मिले थे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिलहाल यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके अलावा राज्य में अब तक 222 लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर चले गए हैं. जिनमें से आज 22 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. ये राहत वाली बात है.

वहीं दूसरी तरफ एक राहत वाली खबर ये है कि कल कोरोना की सर्खियाँ बने महाराज परिवार को आज कुछ राहत मिली है. रिश्केश एम्स ने उनके परिवार के 5 सदस्यों को डिस्चार्ज कर होम कोरन्टीन में रहने को कहा है. क्योंकि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उनमें कोई लक्षण नहीं मिले हैं. ऐसे में  केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करने के बजाय होम कोरन्टीन किया जा सकता है.

फेक न्यूज की चर्चा: एक और फेक न्यूज की चर्चा हो रही है. जिस पर आखिरकार सम्बन्थिन मंत्री को सामने आकर खण्डन करना पड़ा साथ ही हिदायत भी देनी पड़ी. दरसल हुआ यूं कि सोशल मीडिया में यह चलाया गया कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कार्यवाहक सीएम का कामकाज देखेंगे. बिना आधार वाली इस खबर ने दिन भर प्रदेश इन हल-चल मचा दी. इसको लेकर राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सामने आकर खण्डन करना पड़ा. ऐसी अफवाहें न फैलाई जाए.साथ ही पुलिस को ऐसी सूचनाओं पर नजर रखने को भी कहा.