उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : हरिद्वार के लिए नई SOP जारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार:  हरिद्वार जिला प्रशासन ने हरिद्वार आकर अस्थि विसर्जन करने वालों के लिए नई एसओपी जारी की है। अगर आप अपने मृत परिजनों की अस्थियां लेकर यहां आ रहे हैं, तो आपको कोविड-19 की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।  यदि आपने वैक्सीन लगवाई है, तो उसका प्रमाण पत्र दिखाना होगा। ऐसे में आपको नेगेटिव रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही हरिद्वार आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण भी कराना जरूरी होगा।

कब तक जारी रहेगी एसओपी ?

हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर ने कोविड-19 कर्फ़्यू की S.O.P. जारी कर दी है। यह S.O.P. 6 अगस्त कि सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी। कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द करनी पड़ी। लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में रोज़ाना यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या अस्थि विसर्जन करने वालों की है।

अस्थि विसर्जन करने आए 6 लोग पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव!

अहमदाबाद गुजरात से अस्थि विसर्जन करने आए रेलवे स्टेशन पर 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद  जिलाधिकारी ने अस्थि विसर्जन करने वालों के लिए S.O.P. जारी की है। जिसमें सिर्फ़ 4 लोग ही अस्थि विसर्जन करने के लिए आ सकते हैं और उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र और सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने S.O.P. का कड़ाई से पालन कराने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

यह पढ़ना ना भूलें ? MEDIA LIVE : उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, पढ़िए मौसम का पूरा हाल