उत्तराखण्ड न्यूज़शिक्षा-खेलहेल्थ-केयर

राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिल रहा इस थैरेपी का एक मुफ्त सेशन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: याल्ड वेलनेस सेंटर देहरादून के संचालक डॉ. नीतीश कंबोज ने उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर के एथलीट खिलाड़ियों के चोटिल होने पर एक मुफ्त सेशन ट्रीटमेंट देने की पहल की है। खेल की दुनिया में चोटें एक आम बात हैं, और इन चोटों से उबरने में समय लगता है। लेकिन अब प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए यह नई पहल काफी हदतक कारगर और फायदेमंद साबित हो सकती है। याल्ड सेंटर में डॉ. कांबोज फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी के जरिए फास्ट रिकवरी की सुविधा प्रदान कर रहे है।

फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी: भारत में एक नई तकनीक

डॉ कंबोज बताते हैं फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी एक ऐसी तकनीक है जिसमें लेजर लाइट का उपयोग करके शरीर की कोशिकाओं को उत्तेजित किया जाता है, इससे उपचार की प्रक्रिया तेज होती है। यह थैरेपी चोटों के इलाज में बहुत प्रभावी साबित होती है,। उन्होंने कहा अब हम अपने याल्ड वेलनेस सेंटर में इसका उपयोग राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि यह सुविधा एक निश्चित समय तक के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

इससे फास्ट रिकवरी की सुविधा मिलती है

डॉ नीतीश ने बताया याल्ड वेलनेस सेंटर में फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी के जरिए आम मरीजों को फास्ट रिकवरी की सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे में अब राज्य के राष्ट्रीय स्तर के चोटिल खिलाड़ियों को इस आधुनिक चिकित्सा सुविधाक एक एक सेशन मुफ्त कराए जा रहे हैं। इसका फायदा यह है कि चोटिल खिलाड़ी जल्द से जल्द खेल मैदान में लौट सकें। यह सुविधा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए मुफ्त है, जिससे वे अपने खेल करियर को आगे बढ़ा सकेंगे।

याल्ड वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए फास्ट रिकवरी की नई उम्मीद

  • तेजी से रिकवरी: फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी के जरिए चोटों से उबरने की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे खिलाड़ी जल्द से जल्द खेल मैदान में लौट सकते हैं।
  • दर्द में कमी: यह थैरेपी दर्द को कम करने में भी मदद करती है, जिससे खिलाड़ियों को अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • कोई दुष्प्रभाव नहीं: फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार है, जिसमें कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है

याल्ड वेलनेस सेंटर की यह पहल राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी राहत है, जो चोटों से उबरने में मदद करेगी और उन्हें अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करेगी। डॉ कांबोज का दावा है कि फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी एक प्रभावी और सुरक्षित उपचार है, जो खिलाड़ियों को जल्द से जल्द खेल मैदान में लौटने में मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि दुनियाभर में फुटबाल, बास्केटबॉल, धावक, गोल्फर, टेनिस, जैसे भारी एनर्जेटिक खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ी इस थैरेपी का उपयोग कर जल्द दर्द से निजात पाने के लिए करते हैं। यह लेजर थैरेपी तेजी से चोटों को ठीक करने में कारगर मानी जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श के बाद इस थैरेपी को लिया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए याल्ड वेलनेस सेंटर देहरादून ने राज्य के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए अपने यहां एक सेशन मुफ्त सैशन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

जिसमें विद्यालयी स्तर की राज्य स्तरीय प्रतिभागी जल्द राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने जा रही खिलाड़ी अनन्या पेटवाल इस अवसर का लाभ ले चुकी हैं। अनन्या ने बताया वह एथलीट हैं, फुटबॉल, दौड़, बास्केट बॉल और लौंग जम्प आदि खेलों में हिस्सा लेती हैं। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने जा रही है। अभी हाल ही में प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने में चोट आ गई थी, ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने याल्ड वेलनेस सेंटर में जा कर फोटोबायमॉड्यूलेशन थैरेपी की मुफ्त एक सेशन सुविधा का लाभ लिया। इससे उन्हें बहुत आराम मिला और जल्द वह प्रैक्टिस ग्राउंड पर उतरने वाली हैं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर सके।