नशामुक्त युवाओं वाला अल्मोड़ा बनाने की पहल
मीडिया लाइव, अल्मोड़ा : युवाओं को नशे से दूर रखने व उन्हें नशे के खिलाफ़ जागरूक करने के उदेश्य से ‘‘नशा मुक्त युवा कार्यक्रम‘‘ की शुरूआत आज राजकीय इण्टर कालेज लोधिया से की गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा-निर्देशन में चिकित्साधिकारी आयुष डा0 अजीत तिवारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे के दुष्परिणाम व नशा मुक्त समाज में छात्र-छात्राआंे की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति का शारीरिक जीवन के साथ मानसिक जीवन भी खतरे की ओर चला जाता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए व्यायाम के अलावा खेलो में अधिक सहभागिता करनी चाहिए। इस दौरान डा0 तिवारी ने युवाओं में नशे के प्रति बढ़ते आकर्षण, उनसे बचाव व सुरक्षा से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण पावर पाइंट को माध्यम से दिया। इस दौरान निर्भया प्रकोष्ठ की अभिलाषा तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं को नशे से मुक्त रहने के सम्बन्ध में अनेक जानकारियाॅ प्रदान की और नशे से होने वाले दुष्परिणामों व उनसे दूर रहने के बारे में बताया गया।
डा. अजीत तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पूरे जनपद में इस तरह के कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विकासखण्ड हवालबाग के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में नशा मुक्त युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद अन्य विकासखण्डों में भी तरह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य अध्यापकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।