MEDIA LIVE : नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी गई अवैध हथियारों की खेप
मीडिया लाइव, नैनीताल : जिले की लाल कुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। यूपी से हल्द्वानी अवैध हथियारों की बड़ी खेप लाई जा रही थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाल कुआं कोतवाली निरीक्षक को अवैध हथियारों की खेत उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड हल्द्वानी लाए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर कोतवाली पुलिस लाल कुआं ने त्वरित कार्रवाई करते पुलिस टीम व एस.ओ.जी. टीम ने सुभाष नगर बैरियर लालकुआं के पास सघन चेकिंग,घेराबंदी कर बताए गए वाहन को रोक कर घेर लिया। वाहन संख्या DL 3CAC-8442 मैं सवार दोनों लोगोंं से पूछताछ केेेेेे बाद वाहन की सघन चेकिंग की गई। जिसमें आरोपी अवैध हथियार तस्करों केे कब्जे से मौके पर 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 7 पिस्टल 8 मैगजीन की गई बरामद किए गए। दोनों अभियुक्त कासगंज उत्तर प्रदेश से हथियार खरीद कर हल्द्वानी में बेचने ला रहे थे।
यह भी पढ़ें ? MEDIA LIVE :नेशनल हाईवे के दो इंजीनियर चढ़े विजिलेंस के हत्थे