हेल्थ-केयर

उत्तराखण्ड में थमता नहीं दिख रहा कोरोना संक्रमण, आज भी बड़ी संख्या में मिले संक्रमित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में इस वक्त कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4276 हो गई है.

राज्य कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. उसके मुताबिक आज शाम साढ़े 7 बजे तक सूबे में 174 नये मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 3081 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिन लोगों इलाज चल रहा है, यानी अभी उत्तराखंड में 1108 केसएक्टिव हैैैं.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 52 हो गया है. आज की रिपोर्ट में जिलेवार देखें तो सबसे ज्यादा 50 मामले देहरादून में आये हैं.  हरिद्वार-27 ,नैनीताल-36,अल्मोड़ा-7, टिहरी-3  ,पिथौरागढ़-3 और ऊधम सिंह नगर में 45 मामले सामने आए , जबकि उत्तरकाशी में भी 3 मामले दर्ज किए गए हैं.  इस तरह देखा जाए तो सैम्पल साइज बढ़ने के बाद संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इसे रोकने और संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए राज्य सरकार ने सबसे अधिक प्रभावित 4 जिलों में शनिवार-रविवार को लॉक डाउन करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा सूबे में बाहर से रोजाना आने वाले लोगों की संख्या को भी सीमित कर दिया है. वहीं कुछ और नियम तय किये हैं.