मंत्री ने यूएस नगर जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के प्राधिकरणों की समय-समय पर समीक्षा बैठकें की जाती रही हैं जिसमें आज उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किच्छा में लगभग 9 करोड़ 63 लाख रूपये में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है जबकि खटीमा में लगभग 08 करोड़ 27 लाख रूपये में बस अड्डा लगभग पूर्ण होने की कगार पर है वहीं काशीपुर में पन्त पार्क का निर्माण भी लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही खटीमा में लगभग 25 लाख रूपये के दीनदयाल पार्क का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है। खटीमा में लगभग 01 करोड़ रूपये से निर्मित कुष्ठ आश्रम का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

आवास विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत 1872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में लगभग 51 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित किये जाने हेतु 46 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गई है जिसपर कार्ययोजना तैयार की जा रही है तथा जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि आवास विकास विभाग द्वारा दो प्रकार के नक्शों की स्वीकृति प्रदान की जाती है जिसमें आवासीय भवनों हेतु 15 दिन तथा व्यावसायिक भवनों के नक्शों को 1 माह के अन्दर स्वीकृति प्रदान की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नक्शों पर एक ही बार में आपत्तियां लगाई जाएं तथा उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाए।

मंत्री ने कहा कि उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत काफी समय से स्टाफ की कमी बनी हुई थी वर्तमान में जेई की 7 नियुक्तियां उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण में की गई हैं जिससे विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ पारदर्शिता भी बनी रहेगी। मंत्री ने कुछ नये विकास कार्यों जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में वेयरहाउस निर्माण, रूद्रपुर में रोड बाईडिंग का कार्य, नगर निकाय क्षेत्रों में पार्कों के सौन्दर्यीकरण आदि के लिए भी अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।

आवास विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से नवाचार को बढ़ावा देने की भी अपील की। उन्होंने उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यों को जनता के बीच फ्लैस, बोर्ड, होर्डिंग तथा स्लाइड आदि के माध्यम से प्रचारित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष, ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण, जयकिशन, सचिव पंकज उपाध्याय तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।