क्षेत्र में खनन माफिया लगातार दे रहे खनन को अंजाम, अधिकारी बेख़बर
मीडिया लाइव, रुड़की : भगवानपुर क्षेत्र में खनन माफिया नई बनने वाली कालोनियों में सोलानी नदी का सीना चीर कर लगातर रेत का भराव कर रहे है एक या दो नही बल्कि सैकड़ो की तादाद में नव निर्मित मकानों और कालोनियों में सोलानी नदी का रेत पांगी भरी जा रही है और इस काम को खनन माफिया ट्रेक्टर ट्रॉलियों द्वारा अंजाम देते आ रहे है पर खनन माफियाओं की इस कारस्तानी से तहसील प्रशासन बिल्कुल बेखबर नज़र आता है ।
इसी मामले को लेकर जब भगवानपुर तहसीदार हरिहर उनियाल को बताया गया तो उन्होंने पूरे मामले में अनिभिज्ञता जताते हुए कहा कि मीडिया के द्वारा ही मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही वह क्षेत्रीय पटवारी से जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही करेंगे