उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

स्वच्छता से संबंधित बैठक आहूत की गई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार, पौड़ी में स्वच्छता से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद नगर पंचायत से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, जैविक-अजैविक कूड़ा पृथक्करण एवं कम्पोस्ट के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने जैविक-अजैविक कूड़ा पृथक्करण पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा कम्पोस्ट करने से पहले कूड़े को सुखाने हेतु टिन शेड्स बनाने को कहा। उन्होने स्वच्छता एवं कूड़ा को सही रूप में निस्तारण व पॉलीथिन मुक्त पर्यावरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद श्रीनगर को कूड़ा पृथक्करण करने तथा कम्पोस्ट करने हेतु किसी एक्सपर्ट से कान्टेक्ट कर उचित कार्रवाई करने को कहा। कहा कि जैविक-अजैविक कूड़े के लिए कम्पोस्ट पिट बनाये। संबंधित द्वारा बताया गया कि श्रीनगर में 42 कर्मचारी नियमित तथा 35 कर्मचारी कान्ट्रेक्ट बेस पर प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कम्पोस्ट करने से पहले कूड़े को सुखाने हेतु प्रत्येक नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायत में एक बड़ा जालीदार टिन शेड्स बनाने के लिए भूमि चिन्ह्ति करने को कहा। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को कूड़ा कम्पोस्ट पिट के लिए भूमि चिन्ह्ति करने को कहा।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पॉलीथिन छापामारी अभियान निरंतर चलाने को कहा। पॉलीथीन पर चालान करने की स्थिति की भी जानकारी ली गई। नगर पंचायत जौंक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जनवरी 2019 से अब तक 35 चालान किये गये है। ईओ पौड़ी ने बताया कि 3 चालान कर 1600 रूपये की धनराशि प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने वार्ड मैम्बरों के साथ बैठक कर कूड़ा निस्तारण की कार्रवाई करने को कहा।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के.बरनवाल, उपजिलाधिकारी पौड़ी योगेश मेहरा, कोटद्वार मनीष सिंह, श्रीनगर दीपेन्द्र नेगी, यमकेश्वर श्याम सिंह राणा, लैंसडौन अर्पणा ढौंडियाल, प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी लक्ष्मण सिह रावत सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।