चंबा ब्लॉक के धारकोट गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर आयोजित
नई टिहरी
राष्ट्रीय आयुष और राज्य आयुष मिशन की ओर से चंबा ब्लॉक के धारकोट गांव में शुक्रवार दिनांक 24 जनवरी 2020 को आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि अधिकांश बीमारियां गलत खानपान से हो रही हैं, इसके लिए लोगों का जागरूक होना आवश्यक है। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से बीमारी का जड़ से इलाज संभव है। शुक्रवार को धारकोट में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों की जानकारी देने के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार कैसे किया जाए इसके बारे में बताया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश जोशी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काफलपानी ने बताया की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में बीमारी और दवाइयां सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। शिविर में गठिया रोग, जोड़ों का दर्द, रक्तचाप संबंधी बीमारियां, महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न रोग, घुटनों का दर्द, स्वास रोग और उदर रोगों के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने कहा की आधुनिक जीवन शैली के कारण मधुमेह, वात, गठिया आदि बीमारियां हो जाती हैं लेकिन इनका इलाज आयुर्वेद में ही संभव है।
इसके साथ साथ हमारे आसपास होने वाली विभिन्न जड़ी बूटियों का सही इस्तेमाल विशेषज्ञों द्वारा बताया गया। शिविर में 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं बांटी गई। इस मौके पर डॉ सत्यवीर रावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंबा, डॉक्टर स्वेता उनियाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कमांद, डॉ रघुवीर सिंह गुसाईं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी शैलेंद्र उनियाल फार्मासिस्ट राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काफलपानी, देवानंद सकलानी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काफलपानी, उषा चौहान पंचकर्म सहायक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी, श्रीमती निवेदिता परमार ग्राम प्रधान धारकोट, श्रीमती यलमा सजवाण सदस्य जिला पंचायत कोट, श्री दिग्विजय सिंह सचिव ब्रिस्क संस्था आदि उपस्थित थे।