MEDIA LIVE : शाबास मित्र पुलिस : पांच घंटे में छुड़ा लाई पुलिस अपहृत बच्चे को सुरक्षित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE RISHIKESH NEWS

  • अपहरणकर्ता ने की 15 लाख देने की डिमांड।
  • परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने किया पुलिस को सम्मानित।
  • उत्तराखण्ड ऋषिकेश की है घटना।

मीडिया लाइव: घर पर निर्माण कार्य कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के बेटे का अपहरण कर लिया पैसे ना देने की सूरत में बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने के पर ऋषिकेश पुलिस व एसओजी टीम ने महज 5 घंटे में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया बल्कि बच्चे को एकदम सकुशल बरामद कर लिया। इस मौके पर पुलिस टीम को परिवार वालों व क्षेत्र के लोगों ने सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें दर्दनाक हादसा: ? MEDIA LIVE : चंडीघाट चौराहे पर हादसे में कट गए दो लोगों के पैर

कुछ इस तरह आया मामला सामने 

पुलिस के मुताबिक लिखित सूचना के अनुसार,  12 साल के बच्चे को भोला नाम का व्यक्ति अपने साथ कुछ खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया, जो वापस नहीं आया। बच्चे के पिता ने यह जानकारी पुलिस को दी। आरोपी पूर्व में शिकायत कर्ता का मकान बनाने का कार्य कर चुका था।

लिखित तहरीर में कहा गया कि मैंने आरोपी को अपने नंबर से का नंबर मिलाया, तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया। कुछ समय पश्चात जब अपनी पत्नी के नंबर से फोन किया तो उसने फोन उठा लिया और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है, मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। कहा कि 2(दो) घंटे के अंदर 15 लाख का इंतजाम करो और पुलिस को बताया तो तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें , है ज्वलंत मुद्दा: ? MEDIA LIVE NEWS : भू कानून को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन

बिना वक्त गंवाए पुलिस ने की कार्रवाई 

जिस पर एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे को 5 घंटे के अंदर जनपद बिजनौर से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया ।

अपहरणकर्ता का नाम पता
भोला राज मिस्त्री निवासी चम्पारन बिहार, हाल निवासी- माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश।

अपहरणकर्ता के साथी का नाम पता: चंदन कुमार पुत्र हरि यादव निवासी सरैया खैरा टोला थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद राजा फैशन फैक्ट्री।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : गरीब धाविका को स्पॉन्सर करने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी आए आगे