MEDIA LIVE : GMS रोड पर चल रहा था देह व्यापार, WhatsApp से होती थी बुकिंग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE CRIME NEWS DEHRADUN

मीडिया लाइव: राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड पर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पति-पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्राहकों की बुकिंग व्हॉट्सएप के जरिए की जाती थी।
राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अपराधों की रोकथाम और देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रभावी निर्देश दिए हैं।  सोमवार 16 अगस्त को पुलिस को खबर मिली कि वसंत विहार क्षेत्र में जीएमएस रोड पर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिसकी बुकिंग व्हाट्सएप से की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : अरविन्द केजरीवाल आज उत्तराखण्ड में, CM उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

पुलिस ने इस तरह से की कार्रवाई

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार ने कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को अवगत कराया। इसके बाद वसंत विहार पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम के साथ जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई, जहां एक कमरे में संदीप शर्मा और पत्नी तथा दूसरे कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि छह महीने पहले संदीप शर्मा ने ये घर किराए पर लिया था।

ये भी पढ़ें : ? MEDIA LIVE : CDO ऊधम सिंह नगर आशीष भटगई ने लगाई फटकार, सख्त चेतावनी के साथ बेतन रोकने के दिए आदेश

उसकी पत्नी के दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क हैं, जो देेह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं। वह उनसे फोन पर संपर्क कर दून स्थित किराए के घर में बुलाती थी, जबकि युवक ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाता था। दिल्ली, गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत दिया जाता था। पुलिस ने आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से मोबाइल फोन और अवैध और आपत्तिजनक  सामग्री बरामद की गई।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : राहुल गांधी सोनिया गांधी से कोई गिला शिकवा नहीं, सोनिया जी माफ कर देंगी : सुष्मिता देव