उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : पुरानी पेंशन को लेकर 10 मार्च का इंतजार , तैयारी बड़े आंदोलन की !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदेशभर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा  के चलाए जा रहे आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियो की नजर 10 मार्च को विधानसभा के परिणामों पर है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सनसनी : देरादून में कालेज के बाहर युवक ने युवती को मारी गोली, मौत

गौरतलब है कि देश में केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था 1 जनवरी 2004 से और राज्य में राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था 1 अक्टूबर 2005 से समाप्त कर दी गई है, इसके स्थान पर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है जो पूरी तरह बाजार आधारित है और कर्मचारियों के आर्थिक व सामाजिक हितों पर तुषारापात है l लागू की गई नई पेंशन व्यवस्था में गुज़ारे लायक पेंशन न होने से कर्मचारी सड़को पर हैं।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सोलर प्लांट लगा रहे लोगों को बड़ा झटका, पूरी बिजली नहीं खरीद पाएगा UPCL

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत है और उनके द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली पर आंदोलन किये जा रहे हैं,मोर्चे के पदाधिकारियो का कहना है कि सेवानिवृति के बाद कार्मिक सड़क पर आ जाय इससे अच्छा है कि आज सड़को पर आकर लड़ें।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : लोगों का छलका दर्द, अब 8 को कोटद्वार में जनसुनवाई, 9 को बैठक

प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि इस मामले पर जितना लेट लतीफी सरकार ने दिखाई उससे कार्मिको का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है ,पुरानी पेंशन से आच्छादित माननीय सांसद व विधायकगण इस बात को नही समझ पा रहे कि उन्हें बार बार चुनाव जीतने पर हर बार पुरानी पेशन मिल जाती है ,लेकिन सरकारी कर्मचारी अपने 25-30 वर्ष सरकार को देकर भी इसका अधिकारी नही है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : Uttarakhand Political : लालकुआं सीट पर पोस्टल बैलेट को लेकर हरीश रावत ने उठाए सवाल,क्या कहा बीजेपी ने

मोर्चे के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि प्रदेश में 5-6 लाख वोट बैंक मात्र कर्मचारियो और उनके परिजनों से मिलकर बनता है।

संयुक्त मोर्चे के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा
क्या सरकार को नज़र नही आ रहा कि कार्मिक अपने भविष्य के लिए सड़कों पर है। क्या किसी के भविष्य के सवाल पर आंखे मूंद लेना ठीक है। यदि ऐसा ही रवैया पुरानी पेंशन बहाली पर रहा तो कार्मिक भी जवाब दे सकता है। इसलिए सरकार से निवेदन है कि इस बाबत शीघ्र निर्णय हो और कार्मिकों को उनके बुढापे का सहारा लौटा दिया जाए।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : Uttarakhand : मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप, मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ,प्रांतीय संयोजक मिलिंद बिष्ट ,प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर डी सी पसबोला ,प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष योगिता पंत , प्रांतीय आईटी प्रभारी अवधेश सेमवाल, , प्रांतीय कानूनी सलाहकार अजय चमोला, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल जयदीप सिंह रावत मंडलीय मंत्री नरेश कुमार भट्ट सौरभ नौटियाल,विकास थपलियाल मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत, योगेश घिल्डियाल , प्रदीप सजवाण, रणवीर सिन्धवाल,रश्मि गौड़,मुरली मनोहर भट्ट राजीव उनियाल आदि ने विचार रखे ।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : फ्लाइओवर से गिरकर बाइक सवार युवक की मौत