MEDIA LIVE : वंशिका हत्या काण्ड : हत्यारोपी आदित्य गिरफ्तार ! पुलिस को घटना कि क्या वजह बताई आरोपी ने ?
मीडिया लाइव, देहरादून : गुरूवार को राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक निजी कॉलेज की छात्रा वंशिका को गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी आदित्य तोमर को अरेस्ट कर लिया है।

गौतलब है कि इस जघन्य घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस का दावा है कि उसने हत्याआरोपी आदित्य तोमर को घेराबंदी कर देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र से अरेस्ट किया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है। सरेआम छात्रा की हॉस्टल के बाहर गोली मरकर हत्या से हड़कंप मच गया था और आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड रोडवेज की बस हाईजैक, बड़ा हादसा हो सकता था
आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर तलाश तेज कर दी थी। वहीं पुलिस ने हत्या आरोपी आदित्य तोमर को घेराबंदी कर देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया है।
पूछताछ का विवरण: पूछताछ में अभियुक्त आदित्य तोमर द्वारा बताया गया कि वह सिद्धार्थ फार्मेसी आई0टी0पार्क देहरादून में डी.फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है तथा मृतका वंशिका उसी के साथ पढती थी। लगभग एक माह पूर्व वंशिका द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो अपलोड की गयी थी, जिस पर मेरे द्वारा कमेंट किया गया था। जिसको लेकर वंशिका तथा मेरे बीच कहासुनी हो गयी तथा वंशिका द्वारा हमारे कालेज में उसके परिचित सीनियर छात्रों से इस सम्बन्ध में मेरी शिकायत की गयी, जिनके द्वारा मेरे परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी गयी थी। उसके पश्चात कालेज बन्द हो गया तथा दिनाक: 03-03-2022 को कालेज के खुलने पर शाम के समय मेरी मुलाकात कालेज के गेट के सामने वंशिका से हुई और हम दोनो के बीच फिर से इस बात को लेकर कहासुनी हो गयी। वंशिका ने मौके पर अपने परिचित सीनियर छात्रों को बुला लिया जिनके द्वारा मुझे डरा धमाककर मुझसे जबरदस्ती वंशिका के पैर छूकर उससे माफी मगंवाई गयी। इस बात को लेकर मैं आवेश में आ गया और पूर्व से मेरे पास रखे एक तमंचे को लेकर वापस कालेज के पास आया। कालेज के पास ही स्थित दैनिक उपयोग की दुकान में मुझे वंशिका मिली, जहां मैने उसे तंमचा दिखाकर उन लोगों को बुलाने की बात कही। इसी बीच हम दोनो के बीच हुई कहासुनी में मैने वंशिका को गोली मार दी और पकडे जाने के डर से मैं अपनी मोटर साइकिल व तमंचा मौके पर ही छोडकर वहां से फरार हो गया। मैं देहरादून से भागने की फिराक में था लेकिन जगह-जगह देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग को देखकर पकडे जाने के डर से रातभर मैं रायपुर क्षेत्र में जंगल में छिपा रहा तथा आज फिर वहां से भागने की फिराक में था कि तभी पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : भारत के तीन हजार छात्र यूक्रेन ने बनाये है बंधक : रूसी राष्ट्रपति पुतिन