MEDIA LIVE : उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों के नेटवर्क में लगाई सेंध !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

NEDIA LIVE CRIME NEWS DEHRADUN

मीडिया लाइव: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के एक खास आपरेशन में महिला उपनिरीक्षक ने महाराष्ट्र में की गई साइबर अपराधियो के नेटवर्क में सेंध लगाई। मामले में साइबर ठगों को उनके ही तरीके से ट्रैप किया गया।

स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर पुलिस पुणे,महाराष्ट्र में स्ट्राइक कर डाली। मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बन कर दोस्ती,फिर शादी का प्रस्ताव,फिर बिज़नेस में मुनाफा बता कर लाखो का फ्रॉड किया था। अंतराष्ट्रीय साइबर अपराधी(विदेशी नागरिक)एक नाइजीरियन,उसकी दोस्त से पत्नी बनी महिला,व प्रीएक्टिवेटिड सिमकार्डस साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराने वाला डीलर भी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है।

प्रारम्भिक पूछताश में देश भर में बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। अभियुक्तों से 10 मोबाइल फ़ोन,18 एक्टिव सिम कार्ड्स, 58 नए सिम कार्ड्स,लैपटॉप,8 आधार कार्ड,3 पासपोर्ट,14 बैंक चेकबुक,1 पासबुक,2 नेट सेटर डिवाइस,व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं।देहरादून निवासी से सत्रह लाख दस हज़ार की साइबर धोखाधड़ी हुई थी।