MEDIA LIVE : Uttarakhand: चालक सहित दो ने तोड़ा दम,तीन घायल, तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर
मीडिया लाइव , देहरादून : जल्दी जल्दी की आपाधापी में लोग इतने लापरवाह हो जाते हैं कि जिंदगी तक को दांव पर लगा देते है। जिसका खामियाजा उनसे जुड़े पारिवारिक लोगों को भुगतना पड़ता है । जरा सी चूक जीवन भर का कभी न भरने वाला घाव दे जाती है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून से सटे इलाके लालतप्पड़-हरिद्वार हाईवे पर हुए हादसे में ट्रक चालक की डेड बॉडी को जेसीबी की मदद से बाहर निकालना पड़ा। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि चालक ट्रक में ही फंस गया था।
देहरादून में एक बार फिर झपट्टामार सक्रिय, कोचिंग से लौट रही युवती से छीना मोबाइल
लालतप्पड़-हरिद्वार हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे ट्रक का टायर बदल रहे चालक और कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत गई। वहीं कार सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया। चारों कार सवार नशे में धुत बताए जा रहे थे।
MEDIA LIVE : वाहनों से बैटरी और निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी करते थे, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
लालतप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि सुबह तड़के 3.45 बजे सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक पर देहरादून डोईवाला की ओर से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय ट्रक चालक ट्रक का पिछला टायर बदल रहा था। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि चालक ट्रक में फंस गया। अंदर फंसे ट्रक चालक को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
MEDIA LIVE : मुस्लिम युवक को नहीं मिली महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक की अनुमति
कार से बीयर की खाली बोतलें भी बरामद
काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। वहीं कार सवार एक युवती की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक और एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स भिजवाया गया है। वहीं मृतक ड्राइवर और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसा: देव डोली लेकर पहुंचा किशोर बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा गांव में कोहराम
चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद यामीन (36) पुत्र शराफत हुसैन निवासी काशीपुर और खुशी (24) पुत्री महेश प्रसाद बिजल्वाण निवासी बादशाही थौल, जिला टिहरी के रूप में हुई। घायल मोहित (25) पुत्र बिजेंद्र निवासी कलोई, रोहतक, हरियाणा, रुचिका चौहान (23) पुत्री हुकम सिंह निवासी हरर्बटपुर चौक, देहरादून और आदित्य (24) पुत्र रोवीर सिंह निवासी सुवाहेडी बुर्जन, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि कार में सवार सभी युवक-युवतियां विद्यार्थी हैं। पुलिस को कार से बीयर की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं।
MEDIA LIVE : स्कूल बस हादसा : पेड़ से टकराने के कारण दो बच्चों की मौत