करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : UKHAND NAINITAL : सीने में लगी है तीन गोली, नैनीताल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, नैनीताल : उत्तराखंड में ये आखिर हो क्या रहा है। जहाँ गुरुवारर को देहरादून में गोली कांड में एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीँ आज फिर एक सनसनीखेज मामला नैनीताल में सामने आया है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड रोडवेज की बस हाईजैक, बड़ा हादसा हो सकता था
मल्लीताल क्षेत्र में स्थित गोपाला सदन में एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। युवक के सीने में गोली लगी है। शव के समीप से पुलिस ने तमंचा और एक खोखा बरामद किया है। सूचना मिलने पर एसएसपी पंकज भट्ट समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें :MEDIA LIVE : भारत के तीन हजार छात्र यूक्रेन ने बनाये है बंधक : रूसी राष्ट्रपति पुतिन

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर लोगों ने युवक के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रीतम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें :MEDIA LIVE : हाल ए मौसम : पहाड़ों पर लगातार बर्फवारी, बढ़ी ठण्ड

प्राथमिक जांच में मृतक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका नाम सौरभ पांडे है। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है। युवक यहां कैसे पहुंचा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। जिस मकान के पास शव पड़ा मिला वहां विजिलेंस अधिकारी अनिल पांडे का परिवार रहता है। हालांकि आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने की बात से इंकार किया है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : क्रप्टो करेंसी से मोटे मुनाफे के लालच में हुई ठगी, आप भी सजग रहें !