MEDIA LIVE : अन्तर्राष्ट्रीय शातिर चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस ने किया खुलाशा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE PAURI NEWS

मीडिया लाइव: कोटद्वार पुलिस को शातिर अन्तर्राष्ट्रीय चोर गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के तार देश के कई राज्यों के अलावा नेपाल से जुड़े हैं। पेश है इस पूरे मामले में रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : चमोली जिले में यहां लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत

कोटद्वार पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बीती 5 मार्च को स्थानीय निवासी विकास सिंह ने कोटद्वार कोतवाली  में अपनी बुलट मोटर साइकिल के चोरी होने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी ने चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल मामले का खुलासा कर शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेशित जारी किए। इस पर थाना कोटद्वार व सी.आई.यू की एक संयुक्त टीम बनाई गई है।

ये भी पढ़ें:? MEDIA LIVE, CHAMOLI NEWS : DM चमोली हिमांशु खुराना ने MEDIA को गिनाई प्राथमिकताएं

यहां से गिरफ्तार किए गए आरोपी 

गठित पुलिस टीम ने 9 अगस्त को खिवाई बढोत रोड़ पर घटना में प्रयोग की गयी एक्टीवा स्कूटी सफेद रंग के साथ प्रवीण उर्फ देव व उसके एक अन्य साथी अजय उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने एक और अन्य साथी विनीत पुत्र देवेन्द्र चौहान, अतरौली गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के साथ इसी स्कूटी एक्टीवा को साथ लेकर मार्च में कोटद्वार आये थे।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : आयुष्मान योजना : रूग्णता को परास्त कर फिर से स्वस्थ जीवन पाने का भरोसा

आरोपियों ने क्या बताया पुलिस पूछताछ में 

कोटद्वार से उन्होंने बुलट चोरी कर ली, इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि वे पहले भी दिल्ली, गाजियाबाद, व उत्तराखण्ड के देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, हरिद्वार में भी कई गाड़िया चोरी कर चुके हैं। इनके द्वारा चोरी की गाडियों को नेपाल में बेच दिया जाता है। उन्होंने कोटद्वार से चोरी बुलेट बाइक भी बेच दी है। गाड़ियो की चोरी के मामलों में ये लोग पहले भी कईं राज्यों, जिलों से जेल जा चुके हैं। आरोपी किराये पर कमरा लेकर कम समय के लिये रहते हैं और पुलिस इन्हें न पकड़ पाये इसलिये अपना निवास बदलते रहते हैं। चोरी किये गये वाहनो को बेचकर जो पैसा मिलता है, वह गैंग लीड़र प्रवीण के पास रहता है। जिससे वह गैग का संचालन करता हैं। जनपद पुलिस मौजूदा मुकदमें के सम्बन्ध में नेपाल से भी जानकारी जुटा रही है। अब तक पता चला कि प्रवीण उर्फ देव पुत्र राजवीर के खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकदमे व अजय उर्फ सोनू के खिलाफ 40 मुकदमें दर्ज हैं। इनके एक साथी विनीत पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की पुलिस तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE, NAINITAL NEWS : सिपाही ने आखिर क्यों की जान देने की कोशिश ?

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिह बिष्ट- कोतवाली, विजय सिह- प्रभारी सी.आई.यू., उ.नि. प्रदीप, एस.आई., कमलेश शर्मा- थानाध्यक्ष रिखणीखाल,एस आई. सतेन्द्र भण्डारी, सुनील पंवार, सुशील कुमार-सीआईयू , मोहकम सिह, दीपक कुमार, आकाश मीणा, सुनील कुमार-कोतवाली, कुलदीप सिह, टीकम सिह, श्रीयंका कोहली, अमरजीत-सीआईयू., सुनित कुमार-सीआईयू, आबिद-सीआईयू, हरीश सी.आई.यू कोटद्वार। कैलाश शाह- साईबर सैल कोटद्वार, अरविन्द राय-साईबर सैल कोटद्वार।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE, UTTARAKHAND NEWS: बरसाती पानी को पीने लायक बनाएं: बिशन सिंह चुफाल