उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : यात्रा- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिले में यात्रा मार्ग पर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस की ओर से इस वर्ष यात्रा मार्ग के 158 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस की ओर से जिले में प्रवेश करने वाले स्थानों पर निरीक्षण की व्यवस्था भी की गई है।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग को 19 सेक्टरों में बांटते हुए सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिनकी ओर से बाइक के माध्यम से यात्रा मार्ग की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए गौचर, लंगासू, पीपलकोटी और गोविंदघाट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग के गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ सहित अन्य 31 स्थानों पर सभी सीमित संख्या में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

चमोली में सुचारू यातायात संचालन के लिए पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जहां पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ 4 एसडीआरएफ, 2 एनडीआरएफ और 4 डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। वहीं 2 जल पुलिस की टीमें भी यात्रा मार्ग पर तैनाती की गई है। इसके साथ ही यात्रा पूरे जनपद में जहां 121 आउटडोर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर वर्तमान तक 93 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए है। जबकि 65 अन्य कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है।

जनपद में प्रशासन की ओर से चिन्हित 9 भूस्खलन क्षेत्रों पर सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे भूस्खलन जोन पर यात्रा के दौरान लगातार निगरानी की जाएगी। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बदरीनाथ और गौचर में ड्रोन कैमरा टीम की तैनाती की गई है। जिनके माध्यम से ट्रैफिक की निगरानी की जाएगी।